Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु, यहॉं से करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल आ रही है, ऐसे किसान जो अपने फसलों की बीमा करवाना चाहते है और फसलो के नुकसान पर मुबहजा प्राप्‍त करना चाहते है, उने लिए बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के तरफ से चलाई जा रही बिहार राज्‍य फसल सहायता बीमा योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

इस आर्टिकल में आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे: यह योजना क्या है, इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें, क्या पात्रता मापदंड है, कौन से जरूरी दस्तावेज है और आवेदन की प्रक्रिया कैसी करनी है, जैसी सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Overview.

आर्टिकल का प्रकार (Article Type) सरकारी योजना (Government Scheme)
योजना का नाम (Yojana Name) बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना
शुरु किया गया (Start From) बिहार सरकार के जरिए
संबंधित डिपार्मेंट (Related Department) सहकारिता विभाग, बिहार सरकार
चालू किया गया (Yojana Started) 2021 से (संभवित)
योजना का लाभ (Yojana Benefits) बिहार के किसान को आर्थिक सहायता
योजना के लिए पात्रता (Eligibility) केवल बिहार का मूल निवासी
सहायता के रुप में ₹7500 से लेकर ₹10000 प्रति हेक्टेयर
लाभार्थी की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधिक
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन (Online)
अधिकारी वेबसाइट Click Here

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 । बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना क्‍या है।

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों को कृषि (फसल) में हुई छति की पूर्ति को पूरा करने के लिए किया है। जब को प्राकृतिक आपदा जैसे: सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, अत्यधिक बारिश या अन्य अप्रत्याशित परिस्थितिया आने के कारण फसलों की छति हो जाती है, तो राज्‍य के किसानों को इस योजना के माध्‍यम से ₹7500 से लेकर ₹10000 प्रति हेक्टेयर तक सहायता राशि प्रदान की जाती है। 

Telegram Group Join Now

बिहार सरकार के द्वारा इन्‍हीं प्रकार के योजना का चालू करने का मात्र एक ही उद्देश्‍य होता है, कि राज्‍य के किसानों को विर्षम परिस्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं सुरक्षित बनाना के साथ-साथ आत्‍‍मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। इस योजना का लाभ राज्‍य के सभी योग्‍य किसान ले सकते है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के लिए पात्रता मापदंड

अगर आप भी बिहार के किसान है, और आप भी बिहार सरकार के इस योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप को निम्‍न पात्रता मापदंड को पूरा करना है, जो इस प्रकार है –

  • लाभार्थी किसान बिहार राज्‍य का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • जमीनदार किसान और गैर जमीनदार किसान (किराए पर खेती करने वाले)
  • नगर पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र के सभी किसान
  • एक किसान एक से अधिक फसलों के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • केवल एक किसान को दो हेक्टेयर तक की खेती के लिए लाभ मिलेगे।
  • नए आवेदन प्रक्रिया मे 2024-25 सत्र के लिए आवेदन कर सकते है।  

इन्‍हें भी पढ़े: 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 में फसलों की सूची

आप को बतादूँ कि बिहार सरकार के इस योजना के अंतर्गत निम्‍न प्रकार के फसल के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है, जो निम्‍न है। 

क्रमांक संख्‍या  फसलों के नाम
1 गेहूं
2 चना
3 मसूर
4 अरहर
5 ईख (गन्ना)
6 राइ-सरसों
7 आलू
8 प्याज
9 मक्का
10 अन्य रबी फसलें

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के तहत मिलने वाली राशि

बिहार सरकार अपने राज्‍य के किसानों को हुए फसलों की नुकसानी के लिए निम्‍न वित्तीय सहायता राशि प्रदान करती है, जो इस प्रकार से है –

  • 20% तक फसल क्षति होने पर :- ₹7500 प्रति हेक्टेयर 
  • 20% से ज्‍यादा फसल क्षति होने पर :- ₹10000 प्रति हेक्टेयर

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्‍तावेज

अगर आप भी बिहार के किसान है, और आप भी बिहार सरकार के फसल सहायता योजना की मदद से सहायता राशि प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन करने के लिए ये सभी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Account)
  • किसान पंजीकरण प्रमाण पत्र (Farmer Registration Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पास्‍पोट साइज फोटो (Passport size photos)
  • स्वयं घोषणा पत्र (Self Declaration Certificate)
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या लगान रसीद (रैयत किसानों के लिए)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है, और इस योजना का लाभ प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप को बतादूँ कि 2024-25 सत्र के लिए आरंभिक तिथि, अंतिम तिथि नीचे सुची में दी गई है। 

Apply Start Date (आवेदन शुरु) बहुत दिनों से से जारी है।
Apply Last Date (आवेदन अंतिम तिथि) 31 मार्च 2025
फसल कटाई एवं ग्राम पंचायत चयन Coming Soon
Document Upload Last Date Coming Soon
Payment Released Date Coming Soon

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana More Links.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana FAQs.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना क्या है?

इस योजना को बिहार सरकार बिहार के किसानों के लिए चालू किया है, इस योजना के तहत प्राकृति आपदा आने के कारण हुई छति की पूर्ति करने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

निष्‍कर्ष: बिहार सरकार के इस योजना के तहत राज्‍य के किसानों को फसलों में हुए प्राकिृत कारणों से छति की पूति के लिए सहायता राशि के रुप में 7 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की राशि प्रदान करती है। अभी 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च तक रखा गया है। आप को इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्‍त हो गया होगा। धन्‍यवाद!

Leave a Comment