krishi vibhag vacancy: कृषि विभाग नौकरियां 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Krishi Vibhag Vacancy 2024: जो छात्र कृषि विभाग में जॉब करने के लिए बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें थे, उन सभी छात्रों का इंतजार खत्‍म होने वाला है, क्‍योंकि कृषि विभाग के तरफ से 2850 पढों पर बहुत ही जल्‍दी बड़ी वैकेंसी आनी वाली हैं।

यदि आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते है, तो इस वैकेंसी की सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी आप को पता होनी चाहिए।

आप इस आर्टिकल में कृषि विभाग की इस बड़ी वैकेंसी के बारे में सभी जानकारी को विस्‍तार पूर्वक जानने वाले हैं, जैसे ये वैकेंसी है क्‍या, इस वैकेंसी में उम्र सीमा क्‍या रहने वाला है, इसमें कौन सब दस्‍तावेज लगने वाले है, कौन इसके लिए पात्र हैं, इसमें आवेदन शुल्‍क कितना लगने वाला है, जैसे सभी जानकारी।

Krishi Vibhag Vacancy 2024 (कृषि विभाग वैकेंसी)

कृषि विभाग के तरफ से 2000 हजार कृषि समन्‍यवक के पढ़ों और 850 कृषि पढाधिकारी के पढ़ों पर कृषि विभाग जल्‍द वैकेंसी को लाने वाली हैं।

इसकी घोषणा कृषि मंत्री मंडल पांडेय के द्वारा किया गया था। इसलिए जो छात्र इस बड़ी वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्‍म होने वाला हैं।

Krishi Vibhag Vacancy 2024
Krishi Vibhag Vacancy 2024

 

Krishi Vibhag Vacancy 2024 Overview.

वैकेंसी के पढ़ का नाम (Vacancy Post Name) कृषि समन्‍यवक, कृषि पदाधिकारी
वैकेंसी के कुल पढ़ (Vacancy Total Post) 2850
विभाग का नाम (Department Name) कृषि विभाग
आवेदन करने के तिथि (Application Start Date) Upcoming
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application Last Dte) Upcoming
आवेदन करने का मोड (Application Process Mode) Upcoming
शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि (Fee Last Date) Upcoming

Krishi Vibhag Vacancy 2024 Education Qualification (कृषि विभाग वैकेंसी के लिए शेक्षणिक योग्‍यता)

कृषि विभाग ने 2850 पढ़ों पर दो अलग-अलग पढ़ों पर बहाली को निकाली गई है। जिसके कारण दोनो पढ़ों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता अलग-अलग रखी जाएगी।

कृषि विभाग के तरफ से इन दोनो पढ़ों पर क्‍या शेक्षणिक योग्‍यता रहने वाली है, इसकी अभी कोई अधिकारी सूचना नहीं जारी किए हैं।

जैसे ही कृषि विभाग के तरफ से इन दोनो पढ़ों के लिए शेक्षणिक योग्‍यता की सूचना को जारी करते हैं, सबसे पहले आप को इसी वेबसाइट योजना साथी पर सबसे पहले अपडेट कर दिया जाएगा।

Krishi Vibhag Vacancy 2024 Education Qualification (कृषि विभाग वैकेंसी के लिए उम्र सीमा)

जैसा की सभी सरकारी वैकेंसी के लिए आवेदक की उम्र सीमा को निधार्रित किया जाता है, उसी प्रकार इस वैकेंसी के लिए भी कृषि विभाग के तरफ से उम्र सीमा को निधार्रित किया गया हैं।

आवेदक की उर्म सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी और अधिकतम 37 वर्ष तक उम्र सीमा रखी गई हैं।

Minimum Age 21 Years.
Maximum Age 37 Years.

नोट: उम्र सीमा में छुट की जानकारी के लिए अधिकारी सूचना को जरुर पढ़ें.

Krishi Vibhag Vacancy 2024 Application Fee (कृषि विभाग वैकेंसी आवेदन शुल्‍क)

हलांकि यदि कृषि विभाग के वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के बारे में जाने तो 1000 हजार रुपये से नीचे ही होता हैं।

लेकिन यह शुल्क वैकेंसी के पोस्‍ट के आधार पर लिया जाता हैं। 2850 पढ़ों पर कृषि विभाग ने जो बहाली निकाली है, इसके लिए अभी किसी भी तरह के आवेदन शुल्‍क की चर्चा नहीं किया गया हैं।

ना ही आवेदन करने की तिथि आई है, जैसे ही आवेदन करने के तिथि निघार्रित किए जाते है, उसी के साथ आवेदन शुल्क भी निघार्रित किया जाएगा।

Krishi Vibhag Vacancy 2024 Application Process (कृषि विभाग वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया)

आप सभी को बतादूँ कि इस वैकेंसी की आवेदन करने की तिथि को अभी जारी नहीं किया गया हैं। जिसके कारण इस पोस्‍ट के लिए आवेदक आवेदन नहीं कर सकेत हैं।

जैसे ही इस वैकेंसी के आवेदन करने की तिथि को अधिकारी तोर पर जारी किए जाते है, आप सभी को जल्‍दी ही इसी वेबसाइट की मदद से सूचना दे दिया जाएगा। जिसके बाद आप सभी इस पोस्‍ट के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

कृषि विभाग में जॉव करने के लिए क्‍या करें?

आप का भी सपना कृषि विभाग में जॉव करने का है, तो आप को बता दूँ कि आप भी कृषि विभाग की पढ़ाई करे जैसे B.SC Agriculture, Agriculture में डिप्‍लोमा डिग्री आदि बहुत से ऐसे  Agriculture कॉलेज आते है, जिसे आप कर के बहुत ही आसानी से कृषि विभाग में नौकरी ले सकते है।

कृषि विभाग एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें नौकरी करना बहुत ही आसान है, खास बात तो ये है, कि प्रत्‍येक वर्ष इसमें नए बहाली आती रहती है।

इन्‍हें भी पढ़ें:- AICTE Free Laptop Yojana 2024

Some Useful Important Links.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now

 

Krishi Vibhag Vacancy 2024 FAQs. 

कृषि विभाग का क्या काम होता है?

Ans: पूरे भारत में कृषि के काम जैसे: किसानों को आनी वाली समस्‍या पर काम करना, अनाजो के आयात-नियात को करना, वेदेशो से समान लाना, किसानों के लिए नई-नई तकरीक लाना, ये सभी काम कृषि विभाग के द्वारा किया जाता हैं।

मैं 12 वीं के बाद कृषि अधिकारी कैसे बन सकता हूं?

Ans: यदि आप 12वीं की परीक्षा को पूरा कर लिए है, तो आप अगर कृषि अधिकारी बनना चाहते है, तो इसके लिए आप को कृषि के विषयों में स्‍नातक करना होगा।

जैसे आप B. SC Agriculture, B. Tech जैसे कॉर्स कर सकते हैं। इसके बाद सरकारी परीक्षा पास करनी होगी।

एग्रीकल्चर में सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

Ans: अगर आप भी एग्रीकल्‍चर के क्षेत्र में जॉब करना चाहते है, तो आप को बतादूँ कि इस क्षेत्र में बहुत सी अच्‍छी पोस्‍ट सामिल है।

जैसे: फूड सुपरवाइजर, एग्रीकल्चर क्रॉप ऑफिसर, मत्‍सय मैनेजर, सॉयल इंजीनियर आदि बहुत से पोस्‍ट सामिल है, जिससे आप कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की सैलरी कितनी होती है?

Ans: एग्रीकल्‍चर सुपरवाइजर की सैलरी की बात करें तो इसकी सैलरी प्रतिमाह 26,000 हजार रुपये से लेकर 28,000 हजार रुपये तक होती हैं। अगर प्रमिवर्ष जोड़ें तो 3,12,000 रुपये से लेकर 3,36,000 रुपये तक होती हैं।

दसवीं के बाद एग्रीकल्चर कैसे करें?

Ans: अगर आप दसवीं के बाद एग्रीकल्‍चर फिल्‍ड में जाना चाहते है, तो आप को एग्रीकल्‍चर में डिप्‍लोमा की डिग्री करनी होगी।

जैसे में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर साइंस, पॉलिटेक्निक इन एग्रीकल्चर, कृषि जीनियरिंग में डिप्लोमा, जैविक खेती में डिप्लोमा आदि जैसे कॉर्स है जिसमें आप डिप्‍लोमा कर के दसवीं के बाद आसानी से जॉव कर सकते हैं।

निष्‍कर्ष: यदि आप भी तैयारी कर रहे सरकारी नौकरी की तो यह वेबसाइट योजना साथी आप के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला हैं। क्‍योंकि इस वेबसाइट के मदद से आप को सबसे पहले और सही जानकारी प्राप्‍त करवाया जाता हैं।

सरकारी जॉव, सरकारी योजना के बारे में नई अपडेट पाना चाहते है, तो आप इस वेबसाइट को बुकमार्क जरुर कर लें।

Leave a Comment