Berojgari Bhatta Yojana Bihar 2025 के लिए यहॉं से जानें आवेदन प्रक्रिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Berojgari Bhatta Yojana Bihar 2025: बिहार सरकार के द्वारा राज्‍य के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई खुशखबरी निकल कर आ रही है। वैसे युवा जो 12वीं पास कर लिए है, और पूरी तरह से बेरोजगार है, उनके लिए बिहार सरकार ने बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत युवाओं को 1000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिससे युवा अपना दैनिक जीवन के खर्चे को चला सके। 

अगर आप भी बिहार सरकार के इस योजना (berojgar yojana) का लाभ लेना चाहते है, तो आप को इस योजना की सभी जानकारी जैसे: यह योजना क्‍या है, इसके लाभ, पात्रता मापदंड, आवश्‍यक दस्‍तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया पता होनी चाहिए। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े, और इस योजना का लाभ जरुर लें।

Berojgari Bhatta Yojana Bihar Overview.

आर्टिकल का प्रकार (Article Type) सरकारी योजना (Government Scheme)
योजना का नाम (Yojana Name) मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना
शुरु किया गया (Start From) बिहार सरकार के द्वारा
संबंधित डिपार्मेंट शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संधान विभाग
चालू किया गया (Yojana Started) 2 अक्टूबर 2016 को 
योजना का लाभ (Yojana Benefits) बिहार के बेरोजगार विद्यार्थी
योजना के लिए पात्रता (Eligibility) केवल बिहार का मूल निवासी
सहायता के रुप में ₹1000 रुपये प्रतिमाह
लाभार्थी की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन 
अधिकारी वेबसाइट Click Here

Berojgari Bhatta Yojana Bihar 2025। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना क्‍या है।

इस योजना की शुरुआत राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए 2 अक्टूबर 2016 को बिहार के मान्य मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किया गया। बिहार सरकार के इस योजना के तहत राज्य के 12वीं पास युवाओं को ₹1000 रुपये की भत्ता राशि प्रतिमाह प्रदान की जाती है।

Telegram Group Join Now

इस योजना (berojgari bhatta bihar) के तहत मिलने वाली राशि की मदद से विद्यार्थी के दैनिक जीवन में होने वाले खर्चे में मदद मिलती है, जिससे छात्र को आर्थिक सहातया मिल जाती है। इसके साथ बिहार सरकार नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स (KYP) भी विद्यार्थी को करवाते है। जिससे छात्र को रोजगार पाने में सहायता मिलती है।

Berojgari Bhatta Yojana Bihar 2025 के लाभ एवं विषेशताऍं

आप भी यदि बिहार राज्य के विद्यार्थी है, और आप भी बिहार सरकार के बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस योजना के निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं हैं।

  • इस योजना के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को 1000 हजार रुपये की सहायता राशि प्रतिमाह प्रदान करती है। 
  • बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत 2 साल तक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें पूरे 24000 हजार रुपये का लाभ मिलेगा।
  • साथ ही साथ भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स नि:शुल्‍क प्रदान किया जाएगा।
  • कोर्स पूरा होने पर विद्यार्थी को सटिफिकेट भी मिलेगी। जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी।
  • इस योजना का लाभ ले कर बेरोजगार युवा आत्‍मनिर्भर एवं सशक्‍त होगे।

इन्‍हें भी पढ़े: 

Berojgari Bhatta Yojana Bihar 2025 के लिए पात्रता मापदंड

प्यारें विद्यार्थी यदि आप बेरोजगारी भत्ता योजना (bihar sarkar berojgari bhatta yojana) का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार दिए गए है – 

  • लाभार्थी आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • कम से कम विद्यार्थी 12वीं पास होना अनिवार्य है। 
  • लाभार्थी आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकमतम 25 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक लाभार्थी के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए। साथ ही साथ स्‍वंग का रोजगार भी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए।
  • आवेदक लाभार्थी बिहार सरकार के किसी अन्य योजना जैसे: छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, भत्ता योजना का लाभ पहले नहीं लिया होना चाहिए।
  • आवेदक के आयकरदाता नहीं होना चाहिए आदि।

Berojgari Bhatta Yojana Bihar 2025 के लिए जरुरी दस्‍तावेज

जब भी आप बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना (bihar berojgari bhatta yojana) में आवेदन करने के लिए जाएंगे, तो आपको यह सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (PAN Card), आईडी कार्ड (ID Card) आदि।
  • मार्कशीट पत्र: 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (E-Mail Id)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (आवश्‍यकता अनुसार)

Berojgari Bhatta Yojana Bihar 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

प्‍यारें विद्यार्थी यदि आपने इस योजना के बारे में ऊपर सभी जानकारी पढ़ लिए है, और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है:

  • सबसे पहले आप को बिहार सरकार के अधिकारी वेबसाइट (mnssby portal) पर आना है। 
  • यदि आप ने पहले रजिस्‍ट्रेशन किया हुआ है, तो User Name, Password, Captcha डालकर लॉगिन करें लें। नहीं तो आप रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया को पहले पूरा कर लें।
  • रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए आप को होम पेज पर “New Applicant Registration” का एक बटन मिलेगा, जिस पर क्किल करना है। 
  • अब आप के सामने रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप से निम्‍न जानकारी मांगी जाएगी जैसे: 
    • Applicant First Name (as per SSC
    • E-Mail Id of the Applicant
    • Aadhar Number
    • Mobile Number of the Applicant
  • ये सभी जानकारी भर के रजिस्‍ट्रेशन कर लेनी है। 
  • इसके बाद आप को SHA (स्वयं सहायता भत्ता) योजना को सलेक्‍ट करनी है।
  • अब आप को User Name Or Password मिलेगा। जिसे डालकर लॉगिन कर लेनी है।
  • लॉगिन करने के बाद आप के सामने आवेदन फॉर्म (berojgari bhatta form) खुलकर आ जाएगा। जिसमें आप को सभी जानकारी भर देनी है। साथ ही साथ सभी दस्‍तावेज भी अपलोड कर देनी है। 
  • आप एक बार सभी जानकारी को ध्‍यान पूर्वक जॉंच कर लें, इसके बाद समिट बटन पर क्किल कर के समिट कर दें।

Berojgari Bhatta Status Check करने की प्रक्रिया

यदि आप ने भी बेरोजगारी भत्ता योजना (berojgari bhatta yojna) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर के आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप को इसके अधि‍कारी वेबसाइट (mnssby student portal) पर आना है। 
  • इसके बाद आप को टॉप बार में Application Status का एक विकल्‍प मिलेगा। जिस पर क्किल करना है। 
  • आप आवेदन की स्थिति की स्थिति (bihar berojgari bhatta status) चेंक करने के लिए दो विकल्‍प मिलेगे। 
    • Registration Id   
    • Aadhaar Card Number 
  • इन दोनों मे से आप किन्‍ही एक को सलेक्‍ट कर लें और सभी जानकारी भर के Captcha code भी डालकर समिट वाले बटन पर क्किल करना है। 
  • समिट पर क्लिक करते ही आप के सामने आप के आवेदन की पूरा स्‍टेटस की जानकारी आ जाएगी।

Berojgari Bhatta Yojana Bihar More Links.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now

Berojgari Bhatta Yojana 2025 FAQs.

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्‍या है?

यह योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक लाभकारी योजना में से एक है, इस योजना का लाभ 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को दिया जागए।

Berojgari Bhatta form pdf कैसे प्राप्‍त करें?

इसके लिए आप बिहार सरकार के अधिकारी बेवसाइट पर आना है, इसके बाद आपको सभी योजना से संबंधित फॉर्म मिल जाएगें, जिसे आप को प्रिंटआउट करवा लेनी है।

निष्‍कर्ष: बिहार सरकार के इस योजना का लाभ बिहार के 12वीं पास युवाओं को दिया जाएगा। इस योजना के द्वारा युवाओं को 1000 हजार रुपये की सहायता राशि लाभार्थी को प्रतिमाह प्रदान किए जाते है, जो कि 2 साल तक प्रदान किए जाएगें। जिससे रुप में कुल 24000 हजार रुपये युवाओं को प्राप्‍त होगा। आप को यदि इस योजना से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्‍न है, तो आप हमें कमेंट में जरुर करें। धन्‍यवाद!

Leave a Comment